निशस्त्रीकरण के प्रयास (Notes)
*निशस्त्रीकरण के प्रयास* शस्त्र नियंत्रण व निशस्त्रीकरण के लिए कुछ कदम तो उठाए गए लेकिन वे इतने व्यापक व प्रभावी नहीं रहे हैं। फिर भी इन उपायों के परिणाम स्वरूप कई संधियों पर हस्ताक्षर हुए जो निम्नलिखित हैं। 1. अंटार्कटिक संधि 1959- इस संधि का उद्देश्य अंटार्कटिक का असैन्यीकरण था। यह नाभिकीय अस्त्र मुक्त क्षेत्रों की अवधारणा को व्यवहार में लाने वाली पहली संधि थी। बाद में इस संधि को लैटिन अमेरिका सागर तट और बाह्य अंतरिक्ष पर लागू किया गया। इस संधि में दक्षिणी ध्रुव प्रदेश में किसी भी सैनिक अभ्यास सत्र ,परीक्षण ,सैनिक अड्डों के निर्माण या सैनिक कार्यवाही ,रेडियोधर्मी कचरे को डालने की मनाही है । 2. आंशिक परीक्षण प्रतिबंध संधि 1963- इस संधि के अंतर्गत बाह्यअंतरिक्ष और पानी के अंदर नाभिकीय परीक्षण करने पर प्रतिबंध लगाया गया । 3. बाह्य अंतरिक्ष संधि 1967 - यह चंद्रमा और दूसरे आकाशीय पिंडों समेत बाह्य अंतरिक्ष के दुरुपयोग व इस्तेमाल में राज्यों की कार्यवाही को नियंत्रित करने वाले सिद्धांतों के विषय में है । 4. नाभिकीय अस्त्र उत्पादन परिसीमन संधि 1968- संधि में प्रावधान है क...